रिपोर्ट- चौधरी अफसर
गाजियाबाद (अहम सत्ता) गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत जलवीरों द्वारा बीते दिनों डूबते हुए व्यक्ति के लिए मसीहा बने। व डूबते लोगों को बचाने वाले थाना मसूरी अंडर ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, अंडर ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान व थाना मसूरी प्रभारी नरेश कुमार शर्मा को हैल्प एशियन फाउंडेशन संस्था द्वारा फूलमाला पहनकर वह शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
हेल्प एशियन फाउंडेशन संस्था द्वारा जुमेरात को थाना परिसर में दोनों दरोगाओं व थाना प्रभारी को स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया। इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों में डॉ फजरुल रहमान, हाफिजी पत्रकार,उस्मान चौधरी पत्रकार,अफसर चौधरी पत्रकार सहित शहजाद प्रधान मसूरी,भाजपा जलालाबाद मंडल उपाध्यक्ष राजा दीवान, भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा हामिद पहलवान, भाजपा नेता नौशाद चौधरी, समाजसेवी राशिद चौधरी, मनव्वर चौधरी, समाजसेवी जावेद खान भारतीय, मुफ्ती कासिम आदि लोग मौजूद रहे।