203 Views
हाजी मेहरबान कुरैशी ( चेयरमैन, गाज़ीपुर मंडी दिल्ली, ऑल इंडिया जमैतुल कुरेश दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, संरक्षक हेल्प एशियन फाउंडेशन संस्था) ने बताया कि शहीद अशफ़ाकउल्ला खां भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा थे, जिनका जन्म 22 अक्टूबर 1900 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ। अशफ़ाकउल्ला एक अद्वितीय क्रांतिकारी थे, जिन्होंने अंग्रेज़ी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका प्रमुख योगदान काकोरी कांड में था, जहां उन्होंने रामप्रसाद बिस्मिल और अन्य साथियों के साथ मिलकर अंग्रेज़ी सरकार को चुनौती दी। उनकी सोच धर्म, जाति से ऊपर उठकर देश की आजादी थी। अशफ़ाकउल्ला खां का बलिदान हमें एकता, समर्पण और देशभक्ति की प्रेरणा देता है। 1927 में उन्हें फांसी दी गई, लेकिन उनका बलिदान आज भी हमारे दिलों में जीवित है।