266 Views

रिपोर्ट – तरीकत चौधरी

गाजियाबाद (अहम सत्ता) मसूरी थाना क्षेत्रांतर्गत नाहल-झाल स्थित गंगनहर में गर्मी की तपिश से बचने के लिये दूर दूर से गंगनहर में नहाने के लिये जमावड़ा लगा रहता है। शुक्रवार सांय 5:30 बजे नाहल झाल स्थित गंगनहर में नहाते समय एक युवक तेज बहाव गहरे पानी में बहने लगा तभी वहां नजदीक नाहल-झाल चौकी पुलिस को सूचना दी गई। वहां चीता पर तैनात अंडरट्रेनी दरोगा जितेन्द्र चौहान व कुलदीप कुमार ने चौकी पर रखा रस्सा लिया और गंगनहर में डूब रहे युवक को गंगनहर के तेज बहाव से बाहर निकाला। युवक ने अपना नाम गुड्डू 23 निवासी मेरठ बताया। वह यहां रिश्तेदारी में आया हुआ था। गंगनहर से बाहर निकलकर गुड्डू ने मसूरी पुलिस के जलवीरो का शुक्रिया अदा किया। वहां मौजूद सभी नहाने वालों ने मसूरी पुलिस के जलवीरो की जमकर तारीफ की। पुलिस ने उसके साथ आये दो युवकों को सोंपा युवक को। एसीपी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में आया है, और दोनों सब इंस्पेक्टर ने गंगनहर में डूब रहे युवक की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए अपने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया जायेगा। जन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप प्रधान के निर्देश अनुसार गाजियाबाद जिले के जिला अध्यक्ष राजा दीवान के नेतृत्व में एवं संगठन के संरक्षक एवं सभी पदाधिकारी के मसूरी थाने पहुंच कर जलवीरो को किया सम्मानित। वही जन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप प्रधान (भाजपा नेता) ने दोनों जल वीरो की जमकर प्रसंसा की और दोनों जलवीरो को अपनी पूरी टीम के साथ सम्मानित किया
सम्मानित करने वालों मे वरिष्ठ पत्रकार अरुण चन्द्रा (राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी जन शक्ति संगठन) चौधरी देवेंद्र सागवान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अनिल प्रजापति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजीव कुमार राष्ट्रीय महामंत्री,नितिन कौशिक राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी, प्रोफेसर योगेश शर्मा राष्ट्रीय महासचिव, महावीर आर्य राष्ट्रीय संरक्षक, पंडित हरिकांत शर्मा राष्ट्रीय संरक्षक, राजा दीवान जिला अध्यक्ष जनशक्ति संगठन गाजियाबाद, फरमान चौधरी संगठन पदाधिकारी, जितेंद्र चौधरी संगठन पदाधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *