गाजियाबाद (अहम सत्ता) थाना मोदीनगर क्षेत्र की तिबड़ा रोड पर एक सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है। आर्य समाज मंदिर वाली गली में रहने वाले व्यापारी राम अग्रवाल के घर से करीब 50 से 60 लाख रुपये के सोने, चांदी और हीरे के जेवरात चोरी हो गए हैं।
राम अग्रवाल, जो पेशे से स्कूल संचालक हैं, अपने परिवार के साथ इस घर में रहते हैं। राम अग्रवाल ने बताया कि घर में निर्माण कार्य चल रहा था और इसी दौरान उनके कमरे में बनी एक गुप्त अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला। इस अलमारी से लगभग 70 तोला सोना, 2 किलो चांदी और कई कीमती हीरे के जेवरात गायब हैं।
चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही राम अग्रवाल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
राम अग्रवाल, पीड़ित व्यापारी ने बताया कि
“हमारे घर की गुप्त अलमारी से 70 तोला सोना, 2 किलो चांदी और हीरे के जेवरात गायब हैं। घर में निर्माण कार्य के चलते मजदूरों पर शक है। पुलिस को सूचना दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी या खुलासा नहीं हुआ है।”
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और मजदूरों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, चोरी के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।