मुरादनगर में मीडिया कर्मी पर मंडरा रहा है खतरा, पुराने वीडियो का किया जा रहा है गलत इस्तेमाल
मुरादनगर, गाजियाबाद (अहम सत्ता) जिले के मुरादनगर थाना क्षेत्र में एक मीडिया कर्मी को खबर चलाने के बाद भारी विरोध और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। यह मामला तब शुरू हुआ जब तीन महीने पहले नगर क्षेत्रवासियों ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पुलिस से FIR हटवाने के नाम पर जनता से 80,000 रुपये की ठगी की। जनता की शिकायत पर मीडिया कर्मियों ने इस मुद्दे को उठाया, जिससे उन ठगों को अपनी पोल खुलने का डर सताने लगा।
मीडिया कर्मी यूसुफ खान ने बताया कि ठगी करने वाले उन लोगों ने अब उनसे जातीय दुश्मनी रख ली है। अपनी सच्चाई को छुपाने और जनता के सामने गलत जानकारी पेश करने के लिए, ठगों ने लगभग छह साल पुराने एक वीडियो की एडिटिंग कर उसमें आपत्तिजनक शब्द जोड़ दिए। इस वीडियो का गलत इस्तेमाल कर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
बाइट- मोहम्मद वकील
यूसुफ खान ने डीसीपी ग्रामीण को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए आशंका जताई कि ठगी करने वाले लोग उनकी हत्या भी करवा सकते हैं ताकि सच जनता के सामने न आ सके। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
बाइट- महिला