538 Views

गाजियाबाद के ग्राम नाहल में आज एआईएमआईएम पार्टी की सदस्यता अभियान मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्षेत्रीय लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। बैठक के मुख्य अतिथि और वार्ड नंबर 10 से जिला पंचायत पद के भावी उम्मीदवार आजाद भैया ने पार्टी की नीतियों और संविधान के तहत हक दिलाने की लड़ाई पर जोर दिया।

आजाद भैया ने अपने संबोधन में कहा, “हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को उनका अधिकार दिलाना है। हमें पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में एआईएमआईएम क्षेत्र में मजबूत पकड़ बनाएगी।”इस अवसर पर कई स्थानीय निवासियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और आजाद भैया को अपना समर्थन देने का संकल्प लिया। बैठक में गांव के सभी जिम्मेदार भाई और बुजुर्ग भी शामिल हुए और उन्होंने आजाद भैया की उम्मीदवारी का समर्थन किया।कार्यक्रम में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने सदस्यता अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *