38 Views

गाजियाबाद (अहम सत्ता) आज उपेंद्र गोयल, अध्यक्ष- उत्तर प्रदेश उद्यमी विकास संघ द्वारा आयोजित फैक्ट्री भ्रमण कार्यक्रम में गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री श्री असीम अरुण ने बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित औरियनप्रो फैक्ट्री का दौरा किया। फैक्ट्री मेट्रो गेट्स, सिक्योरिटी गेट्स और अन्य आधुनिक उपकरण बनाने वाली एक हाईटैक औद्योगिक इकाई है।

इस अवसर पर मंत्री श्री अरुण के साथ विधायक श्री संजीव शर्मा, पुलिस आयुक्त श्री अजय कुमार मिश्र, जिलाधिकारी श्री इंद्र विक्रम सिंह, और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अतुल वत्स सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। औरियनप्रो के प्रबंध निदेशक श्री संजीव सचदेव ने मंत्री जी का स्वागत किया और उन्हें फैक्ट्री का संचालन, प्रोडक्शन प्रक्रिया और उत्पादों की जानकारी दी। मंत्रीजी ने फैक्ट्री के सिस्टम्स और प्रोडक्ट्स की सराहना की।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में मंत्री जी ने इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के कार्यालय में उपस्थित उद्यमियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्य मांग यूपीसीडा की जमीनों को लीज होल्ड से फ्री होल्ड में बदलने की थी। मंत्री जी ने उद्यमियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आईएएमए के अध्यक्ष सुशील अरोड़ा और अन्य प्रमुख उद्यमी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *