गाजियाबद (अहमसत्ता) थाना मसूरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम भूडगढ़ी में आज मेड के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गाली-गलौच हुई, जिसमें कई लोग शामिल थे। घटना के बाद मसूरी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, झगड़ा सिकंदर पुत्र गुलजार निवासी ग्राम भूडगढ़ी और जाहिद पुत्र जहीर निवासी ग्राम भूडगढ़ी के बीच मेड की समस्या को लेकर हुआ। विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया और मारपीट की। घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्रथम पक्ष में शामिल अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं। सिकंदर पुत्र गुलजार, दानिस पुत्र गुलजार, जियाउल हक पुत्र गुलजार, परवेज पुत्र गुलजार, गुलजार पुत्र सईद अहमद। दूसरे पक्ष के गिरफ्तार अभियुक्त जाहिद पुत्र जहीर, इस्माइल पुत्र शकील। पुलिस ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को हिरासत में लेकर वैधानिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शेष अज्ञात व्यक्तियों की भी पहचान कर उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल बना दिया है, लेकिन पुलिस की सक्रियता से स्थिति नियंत्रण में है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे झगड़े और विवाद न हों।