गाजियाबाद (अहम सत्ता) थाना मसूरी क्षेत्र में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भगवान श्रीराम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मसूरी, सिद्धार्थ गौतम ने जानकारी दी कि 4 दिसंबर 2024 की रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें एक इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से प्रभु श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत थाना मसूरी में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
जांच के दौरान, मैनुअल इनपुट की सहायता से आरोपी की पहचान हारिश (16 वर्ष), पुत्र हसरत, निवासी कस्बा मसूरी के रूप में हुई। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
एसीपी मसूरी ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे जिम्मेदारी से सोशल मीडिया का उपयोग करें और किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।