रिपोर्ट- चौधरी अफसर
नोएडा (अहम सत्ता) दिनांक 13 जुलाई 2024 को श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल, नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विद्यालय के संस्थापक बी एस राव की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन नोएडा सेक्टर 41 RWA के अध्यक्ष अनिल खन्ना, विद्यालय के कार्यकारी डीन सनम बुसारी, एजीएम अंशुल सक्सेना और सहायक एजीएम गौतम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्य ऋतु श्रीवास्तव और उप प्रधानाचार्य पिंकी झा ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के प्रभारी सैमसन, सभी अध्यापक और विद्यालय के कार्यकर्ताओं ने पूर्ण सहयोग दिया।
विद्यालय के छात्रों ने इस दिन को वृक्षारोपण दिवस के रूप में मनाते हुए स्कूल प्रांगण में पेड़-पौधे लगाए। कार्यक्रम में अभिभावकों सहित आसपास के बहुत से लोगों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।