1,058 Views
रिपोर्ट- चौधरी अफसर
गाजियाबाद/डासना (अहम सत्ता) डासना में मोहर्रम के अवसर पर ताजियादारी और अखाड़ा निकाला गया। इस दौरान ताजियों में शामिल प्रमुख व्यक्तियों में चौधरी रफत, चौधरी परागत, चौधरी जोहार, चौधरी मसीयत, मुजाहिद, मुसर्रत, नुसरत, चौधरी वकील प्रमुख थे। अखाड़े में चौधरी इस्तखार, चौधरी सलीम, चौधरी नजारत, चौधरी काशिफ, चौधरी फैजिया, चांद भाई, चौधरी इंतजार, और चौधरी जावेद ने भाग लिया।
इस मौके पर सभी ने मिलकर मोहर्रम का आयोजन प्यार और मोहब्बत से किया। पुलिस प्रशासन ने भी उत्कृष्ट इंतजाम किए और पूरे आयोजन में सहयोग दिया। मोहर्रम का यह आयोजन शांतिपूर्ण और सफल रहा।