गाजियाबाद (अहम सत्ता) भोपुरा चौक पर रविवार को नाले का गंदा पानी भरने से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गंदगी और जलभराव के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे आने-जाने वालों को घंटों तक मुश्किलें झेलनी पड़ीं।
भोपुरा गांव निवासी चौधरी सेवाराम कसाना ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी मीडिया में झूठे बयान दे रहे हैं कि सफाई कर्मी काम कर रहे हैं, जबकि हकीकत में कोई काम नहीं हो रहा है। गंदगी और जलभराव से लोगों का जीना दूभर हो गया है। कसाना ने कहा कि भाजपा सरकार के अधिकारी जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं, और जो आवाज उठाता है, उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज करा दिए जाते हैं।
गांव के भाजपा के पूर्व पार्षद विनोद कसाना के घर की गली में भी नाले का गंदा पानी भर गया है। इसके बावजूद, अधिकारी इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। सेवाराम कसाना ने कहा, “अगर दो दिन में समाधान नहीं हुआ, तो जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।”
इस जलभराव के कारण लोनी रोड और दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भी लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई। स्थानीय लोग और वाहन चालक गंदगी और जाम से बेहद परेशान नजर आए।
भोपुरा चौक की यह स्थिति नगर निगम की उदासीनता को दर्शाती है। स्थानीय निवासियों ने जल्द समाधान की मांग की है, अन्यथा वे बड़े स्तर पर विरोध करने की तैयारी में हैं।