109 Views

दीपावली पर मिलावटखोरी की पोल खुली, खाद्य सामग्री जब्त

गाजियाबाद में नकली खोया और मिठाई पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा गाजियाबाद में दीपावली पर्व के दृष्टिगत बड़े पैमाने पर खाद्य सामग्री की जाँच, अमानवीय उपभोग की वस्तुएं नष्ट की गईं

गाजियाबाद (अहम सत्ता) आयुमा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेशानुसार एवं जिलाधिकारी गाजियाबाद के निर्देश पर दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने जनपद में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी एवं जाँच अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को मिलावटी एवं अस्वस्थ्यकारी खाद्य पदार्थों से बचाना है।

आज दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को गाजियाबाद में विभिन्न स्थानों पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जाँच की गई। मसूरी क्षेत्र में मेसर्स मेहताब खोया पनीर भण्डार, एन. के. कॉलोनी, एन.टी.पी.सी. रोड से गुलाब कन्द मिठाई, गुलाब कन्द में प्रयुक्त कच्चा खाद्य पदार्थ, खोया, पनीर, बूंदी लड्डू एवं बर्फी सहित सात खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किये गये। इसके साथ ही अशोक नगर स्थित मेसर्स श्याम ट्रेडर्स से घी एवं एस.एम.पी. के चार नमूनें संग्रहित किए गए।

इसके अतिरिक्त वसुन्धरा स्थित मेसर्स न्यू राकेश रौशन से बूंदी लड्डू एवं रसभरी, तथा अन्नपूर्ण डिपार्टमेंटल स्टोर से शुद्ध ब्रांड नमकीन एवं केला चिप्स के नमूने लिये गये। कलछीना, मोदीनगर में स्थित आरिफ पुत्र दिलशेर व शादाब पुत्र अलताफ के परिसर से खाद्य पदार्थ खोया के तीन नमूने एकत्र किए गए। इस दौरान लगभग 50 किग्रा खोया पाया गया जिसमें से बदबू आ रही थी। प्रथम दृष्टया यह मानव उपभोग के योग्य नहीं पाया गया, अतः मौके पर ही इसे नष्ट करा दिया गया। इस खोया की बाजार कीमत लगभग 15,000 रुपये थी।

मोदीनगर में हरिनाथ पाल के परिसर में भी मिल्क केक एवं बतीसा के नमूने लिए गए। लगभग 80 किग्रा बतीसा मानव उपभोग के योग्य नहीं पाया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया जिसकी बाजार कीमत 6,800 रुपये थी।

इस छापेमारी के दौरान मिठाइयों, खोया, पनीर एवं घी सहित कुल 21 नमूने संग्रहित किए गए हैं। इन नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के तहत जाँच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *