राष्ट्र गौरव के प्रतीक हैं पृथ्वीराज चौहान:मोहित तोमर
रिपोर्ट- आरिफ कस्सार
हापुड़(अहम सत्ता)पिलखुवा में राजपूत समाज के लोगों ने क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती साठा चौरासी के गांव कस्तला कासमाबाद में राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। वक्ताओं ने पृथ्वीराज को आदर्श मानकर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान ने देशहित के लिए गौरी को बार-बार हराया।
इस मौके पर ब्रह्मपाल चौहान,मोहित तोमर,ओमप्रकाश चौहान, धर्मवीर चौहान, यशवीर चौहान, ब्रहमसिह चौहान, पवन चौहान, कालू चौहान, दिनेश चौहान, पूनम चौहान, गुरुदत्त तोमर,अनुज राघव, प्रेम तोमर, नितिन चौहान जितेन्द्र तोमर, मंगेश तोमर, दुष्यन्त राणा,मोहित तोमर शौलाना आदि।मुख्य अतिथि राहुल राणा भिवानी राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने दीप प्रज्वलित कर पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको शत-शत नमन किया।