29 Views
वाई. के. राजपूत (सं)
गाजियाबाद (अहम सत्ता) थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने संदिग्ध वाहन और व्यक्ति चेकिंग के दौरान बुनकर मार्ट के पास एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगी एक स्कूटी, दो फर्जी नंबर प्लेट और एक अवैध चाकू बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान आशुतोष पुत्र कमल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी मोबाइल और चेन स्नेचिंग की घटनाओं में शामिल था। पूछताछ के दौरान आशुतोष ने बताया कि वह स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर जनता और पुलिस को भ्रमित करता था। उसने चाकू को अपनी सुरक्षा और लोगों को डराने के लिए रखा था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी आज भी मोबाइल छीनने की योजना बना रहा था। मधुबन बापूधाम पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे समय रहते पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है