मसूरी ग्राम प्रधान शहजाद प्रधान ने अपनी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता से क्षेत्रीय लोगों का दिल जीत लिया है। लंबे समय से जाटव समाज के लिए श्मशान घाट की कमी को लेकर लोग परेशान थे। इस समस्या के समाधान के लिए क्षेत्रीय निवासियों ने शहजाद प्रधान से शिकायत की, जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए श्मशान घाट निर्माण का कार्य शुरू करवाने की पहल की।
ग्राम पंचायत मसूरी वि.खंड रजापुर के पंचायत भवन में शहजाद प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित खुली बैठक में जाटव समाज के लिये श्मशान घाट के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था। ग्राम पंचायत सचिव और लेखपाल अनुपम मिश्रा ने बताया कि खसरा नंबर 582 की भूमि, जो राजस्व अभिलेखों में ग्राम समाज के नाम दर्ज है, को श्मशान घाट के लिए चिन्हित किया गया है।
श्मशान घाट की अनुपलब्धता के कारण जाटव समाज के लोगों को अंतिम संस्कार के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। शहजाद प्रधान ने इस समस्या को अपनी प्राथमिकता मानते हुए तुरंत कार्य योजना बनाई। उन्होंने कहा, “मेरा उद्देश्य मसूरी क्षेत्र के सभी निवासियों की समस्याओं का समाधान करना है। मैं दिन-रात लोगों की सेवा के लिए तत्पर हूं।”
श्मशान घाट निर्माण का प्रस्ताव पास होने और कार्य जल्द शुरू होने की खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर है। लोगों ने शहजाद प्रधान की इस पहल की जमकर सराहना की। यह कदम न केवल समस्या का समाधान करेगा, बल्कि क्षेत्रीय लोगों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।