समाज सेवा में नई पहल: मोहम्मद जाकिर ने हेल्प एशियन फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण की
यूसुफ खान (सं)
गाजियाबाद (अहम सत्ता) हेल्प एशियन फाउंडेशन के मुख्य कार्यालय डासना में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शकील अहमद ने की, जबकि राष्ट्रीय सचिव चौधरी अफसर और प्रदेश अध्यक्ष यूसुफ खान ने इसे नेतृत्व प्रदान किया। इस अवसर पर गाजियाबाद यूथ विंग के जिला अध्यक्ष आजाद सैयद की उपस्थिति में मोहम्मद जाकिर को संस्था की सदस्यता दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में संस्था के अन्य गणमान्य सदस्य भी मौजूद रहे। यूथ विंग के जिला अध्यक्ष आजाद सैयद ने बताया कि मोहम्मद जाकिर अपने क्षेत्र में समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय हैं। उनकी निष्ठा और समाज के प्रति ईमानदारी को देखकर उन्हें संस्था में शामिल करने का निर्णय लिया गया।
मोहम्मद जाकिर ने कहा, “हेल्प एशियन फाउंडेशन एक ऐसी संस्था है, जो जमीनी स्तर पर कार्य करती है और गरीबों तथा मजलूमों की मदद करती है। मैं इस संस्था का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और अपनी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से संस्था के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा।”
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सदस्यों ने मोहम्मद जाकिर का स्वागत किया और संस्था के मिशन को मजबूत करने में उनके योगदान की सराहना की। हेल्प एशियन फाउंडेशन अपने सामाजिक कार्यों के लिए पूरे देश में जानी जाती है और इस तरह के सदस्यता कार्यक्रम से इसे और अधिक सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।