27 Views
रवि कुमार (सं)
गाजियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा.) के प्रदेश प्रभारी और भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित प्रदीप शर्मा ने अपनी टीम के साथ डासना जेल के जेलर आलोक कुमार शुक्ला से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जेलर का हाल-चाल जाना और जेल प्रशासन के कामकाज की जानकारी ली।
इस विशेष मुलाकात में डिप्टी जेलर अरविंद सिंह भी मौजूद रहे। हैल्प एशियन फाउंडेशन की टीम ने जेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और समाज हित में योगदान के लिए उनके प्रयासों की प्रशंसा की।
मुलाकात में पंडित प्रदीप शर्मा के साथ हैल्प एशियन फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव चौधरी अफसर, राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल सलाम, राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष रुकैय्या चौधरी, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शाहेमीर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर राजा भईय्या, जिला उपाध्यक्ष गाजियाबाद रवि कुमार, यूथ विंग गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष आज़ाद सैय्यद, धौलाना-हापुड़ प्रभारी मोहित सांडिल्य, श्रवण कुमार शर्मा, आसिफ अली, मोहम्मद आमिर, और इरफान अली सहित अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
पंडित प्रदीप शर्मा ने इस अवसर पर जेल प्रशासन को अपने सामाजिक कार्यों में सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कि समाज सेवा के माध्यम से लोगों की भलाई के लिए मिलजुलकर काम करना जरूरी है। यह मुलाकात आपसी समन्वय और सामाजिक सौहार्द बढ़ाने का प्रतीक बनी।
यह पहल समाज सेवा और प्रशासन के बीच बेहतर संवाद का उदाहरण है, जिसे सभी ने सराहा।