रिपोर्ट- चौधरी अफसर
गाजियाबाद (अहम सत्ता) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, अखिलेश यादव का जन्मदिन डासना के समाजवादी नेता मेहताब कुरैशी द्वारा उनके कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित रहे और खुशी का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत अखिलेश यादव के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। मेहताब कुरैशी ने अखिलेश यादव के नेतृत्व और उनके द्वारा प्रदेश के विकास के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया है और उनके विचारों से प्रेरणा लेकर हम समाजवादी पार्टी को और मजबूत बनाने का संकल्प लेते हैं।
इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों ने भी अपने विचार रखे और अखिलेश यादव के जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने केक काटकर और मिठाइयां बांटकर इस खुशी के अवसर को मनाया।
समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने भी अखिलेश यादव के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।