160 Views

बंदियों को मिला प्रशिक्षण और सकारात्म kiक सोच का संदेश

चौधरी अफसर
गाजियाबाद (अहम सत्ता) जिला कारागार गाजियाबाद में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के निर्देशन में इण्डिया विजन फाउंडेशन की टीम द्वारा दीपावली पर्व पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कारागार में बंदियों के लिए प्रेरणादायक गतिविधियाँ, भजन-संगीत, और नृत्य की प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं। इस कार्यक्रम में शामिल होकर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुमार मिताक्षर, सुपर पॉजिटीविटी फाउंडेशन के संस्थापक एवं विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर विक्रांत महाजन, पी.के. गुप्ता, और वीना गुप्ता ने बंदियों का हौसला बढ़ाया।

कार्यक्रम के दौरान, जेल में निरुद्ध 48 बंदियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और 60 बंदियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए, जिनका वितरण माननीय अतिथियों और अधीक्षक महोदय ने किया। इसके पश्चात इण्डिया विजन फाउंडेशन के अनुरोध पर सुपर पॉजिटीविटी फाउंडेशन के संस्थापक विक्रांत महाजन ने कारागार के अधिकारी, कर्मचारी और बंदियों के लिए एक मोटिवेशनल सेशन आयोजित किया। उन्होंने “स्वयं को और सकारात्मक कैसे बनाएं” विषय पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया, जिससे सभी को सकारात्मक सोच से जीवन में अच्छे परिणाम प्राप्त करने की प्रेरणा मिली।

विक्रांत महाजन ने कारागार के रेडियो परवाज के माध्यम से भी बंदियों को सकारात्मक जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में कारापाल आलोक शुक्ला, उपकारापाल निखिल श्रीवास्तव, और इण्डिया विजन फाउंडेशन के प्रितेश, सागर, और प्रियंका भी उपस्थित रहे। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को इस कार्यक्रम की सफल आयोजन हेतु विशेष बधाई दी जाती है, जिन्होंने दीपावली पर बंदियों के जीवन में नई आशा और सकारात्मकता का संचार किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *