विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं प्रयोगात्मक ज्ञान के लिये शैक्षणिक भ्रमण जरूरी- डॉ० जयदीप कुमार
रिपोर्ट-आरिफ कस्सार
पिलखुवा (अहम सत्ता) मोनाड विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड बिजनेस स्टडीज की ओर से विद्यार्थियों के लिए औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत बीबीए,एमबीए, बीकॉम,एमकॉम के विद्यार्थियों ने सोनीपत के राय औद्योगिक क्षेत्र में याकुल्ट डैनोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का दौरा किया। औधोगिक भ्रमण का आयोजन विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ एनके सिंह, कुलपति डॉ मोहम्मद जावेद,कुलसचिव कर्नल डॉ डीपी सिंह,उपकुलपति प्रशासनिक प्रो योगेश पाल सिंह,उपकुलपति अकादमिक डॉ जयदीप कुमार,उपकुलपति एडमिशन रोहित शर्मा एवं ग्रुप डायरेक्टर एचआर इस्तियाक खान द्वारा प्रबंधित किया गया।इस मौके पर उपकुलपति अकादमिक डॉ जयदीप कुमार ने कहा कि यह नवोदित प्रबंधकों के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा क्योंकि उन्होंने एक संगठन के प्रबंधन और संचालन के बारे में सीखा है और यह एक्सपोजर के साथ अपने क्षितिज को व्यापक बनाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा। याकुल्ट डैनोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत पब्लिक रिलेशन टीम की सदस्य दीपिका एवं स्वाति ने छात्रों को कंपनी की पूरी यात्रा कराई और कंपनी की मानव संसाधन सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।
सभी छात्रों के लिए सीखने का अनुभव काफी बेहतर रहा तथा विद्यार्थियों ने व्यापक रूप से मूल्यवान और अच्छी तरह से स्वीकृत उत्पादों के बारे में सीखा। अत्याधिक कुशल पेशेवरों की एक टीम द्वारा समर्थित कंपनी ग्राहकों को सुनिश्चित करती है कि ये उत्पाद अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुपालन में डिजाइन किए गए हैं। यह शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के लिए एक सीखने का अनुभव रहा।विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मोहम्मद जावेद ने कहा कि औद्योगिक भ्रमण को शिक्षण के सामरिक तरीकों में से एक मानते हैं। हम अपने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं प्रयोगात्मक ज्ञान के साथ-साथ नई तकनीक की जानकारी के उद्देश्य से समय-समय पर औधोगिक भ्रमण कराते हैं।इससे छात्र के अंदर विभिन्न कम्पनियों को देखने और काम करने के तरीकों और रोजगार प्रथाओं के माध्यम से व्यावहारिक रूप से चीजों को जानने का भी मौका मिलता है।शैक्षणिक भ्रमण में समन्वयक के रूप में डॉ सारिका अग्रवाल एवं नितीश कुमार का विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर मैनेजमेंट विभाग के शिक्षक डॉ दीपांशु अग्रवाल, प्रो डॉअरूण जादोन,ममता रानी चौधरी के साथ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी विपुल चौधरी,डॉ गणेश शकर,अमित मित्तल भी उपस्थित रहे।