रिपोर्ट- आरिफ चौधरी
गाजियाबाद: (अहमसत्ता ) वेवसिटि इकला स्थित पैरामाउंट लिटिल ऐंजल्स स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह व वार्षिक परिणाम दिवस का आयोजन किया गया।
अपनी – अपनी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्कूल प्रधानाचार्य श्री मोहित नागर ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान दिवांश, मयंक, देवांश, निखिल, सिया,विवांक, धानी, कीर्ति, प्रियल, आलिया, प्रत्यक्ष, ऐलन आदि ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर स्कूल चैयरमेन श्री टीकम नागर ने कहा कि स्कूल प्यारे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत लग्न से काम करता है। ओर आगे भी इसी लग्न के साथ स्कूल बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कार्य करता रहेगा।
स्कूल प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे शिक्षक बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए लगातार पूर्ण लग्न और ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं।
शिक्षा क्षेत्र में हमने अभिभावकों से किया वादा पूरा किया।
ओर हमेशा करते रहेंगे।
शिक्षा क्षेत्र में स्कूल इस वर्ष ओर अधिक मेहनत से कार्य करेगा।
उन्होंने कहा कि अभिभावकों का स्कूल को हमेशा पूर्ण सहयोग व आशीर्वाद मिलता है।
श्री मोहित नागर ने स्कूल अभिभावकों की भी खूब सराहना की।
इस अवसर पर शैली, पूजा, अंकिता,मिनाक्षी, निशा, प्रीति, प्रतिक्षा, हर्षिता, सीमा आदि शिक्षिकांए मौजूद रहीं।