218 Views

रिपोर्ट- आरिफ कस्सार

योग दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक: कैप्टन एम.एच सिद्दीकी

धौलाना (अहमसत्ता) दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राणा शिक्षा शिविर इंटर कॉलेज धौलाना में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया।योग दिवस के अवसर पर योग गुरुओं द्वारा लोगों को योगासनों व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख निशान सिसोदिया व धौलाना खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वन्दना और दीप प्रज्वलित के साथ हुआ।इस दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य व मुख्य अतिथियों ने योग कार्यक्रम में शानदार योग प्रस्तुति करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया।इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य कैप्टन एम०एच सिद्दीकी ने कहा योग जीवन का आधार है सभी छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन सुबह के समय 30 मिनट योग करना चाहिए।जिससे शरीर को निरोग बनाया जा सकता है।यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है।भाजपा के धौलाना ब्लॉक प्रमुख निशान सिसोदिया ने कहा योग भारत की प्राचीन परम्परा का अमूल्य उपहार है। योग के माध्यम से शरीर मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है।धौलाना खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेट ने कहा अगर हमारा शरीर स्वस्थ है तो हम अपने कार्यों को अच्छे तरीके से कर सकते है।राजकीय होम्योपैथिक से नोडल अधिकारी डॉ अर्चना डागरस ने कहा योग एक प्राचीन भारतीय जीवन पद्धति है, जो शरीर,मन और आत्मा को एक साथ लाने का कार्य करता है।योग के जरिये न सिर्फ बीमारियों का निदान किया जाता है,बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक तकलीफों को भी दूर किया जा सकता है।इस अवसर पर मंच संचालन सलीमुद्दीन खान ने किया।इस दौरान योग गुरु हरवीर सिंह,नरेंद्र चौहान,मुकेश कुमार,अतुल गहलोत,एडवोकेट अभिषेक तोमर,यशपाल सिंह सिसौदिया जिला उपाध्यक्ष भाजपा,मंडल अध्यक्ष योगेश शिशौदिया,मंडल उपाध्यक्ष राहुल नम्बरदार,भाजपा नेता मनोज गौतम,वीरपाल सिंह, जसवंत सिंह,प्रेमपाल सिंह राघव,फरमान अंसारी सहित योग अभ्यास में विशेष रूप से प्रीति अग्रवाल का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *