गाजियाबाद (अहम सत्ता) गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में गांजे का अवैध व्यापार तेजी से फल-फूल रहा है। हैल्प एशियन फाउंडेशन संस्था द्वारा एक मुहिम चलाई गई है जिसमे जानकारी सामने आए है कि दिलशाद नामक व्यक्ति अपनी टीम के साथ आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और अन्य राज्यों से बड़े स्तर पर गांजा मंगाकर फरुखनगर से मसूरी क्षेत्र में सप्लाई करता है। दिलशाद इस गांजे को भालू और शमशाद को सप्लाई करता है, जो इसे मसूरी और डासना के विभिन्न क्षेत्रों में वितरित करते हैं।
डासना के दानिश पीर पर दानिश मेंबर, उस्मानगढ़ी क्षेत्र के बाजीगरान मोहल्ले में हसने और तीन महिलाएं अवैध व्यापार में शामिल हैं।
हैल्प एशियन फाउंडेशन ने इस अवैध धंधे के खिलाफ मुहिम चलाई है। तो वहीं संस्था इस मुद्दे पर जल्द उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों के संज्ञम में लाकर कार्यवाई कराएगी। संस्था का उद्देश्य युवाओं को नशे से बचाना और अवैध नशा व्यापारियों को सलाखों के पीछे पहुंचवाना है। संस्था के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि इस प्रकार के अवैध कार्य क्षेत्र में नहीं होने दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नशे की लत के कारण युवा शिक्षा से दूर हो रहे हैं और यदि नशे का कारोबार इसी तरह बढ़ता रहा, तो अपराध का ग्राफ भी बढ़ता रहेगा।
इस मुहिम के माध्यम से हैल्प एशियन फाउंडेशन युवाओं को नशे से मुक्त कर, समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश कर रही है। संस्था की यह पहल समाज में सराहनीय है और इसके समर्थन में अधिक से अधिक लोगों को जुड़ना चाहिए।