1,880 Views

रिपोर्ट- चौधरी अफ़सर
नगर पंचायत डासना के चेयरमैन पति डॉक्टर मुजाहिद हुसैन उर्फ़ बाबू भाई की पुत्री नाहिद इफ़रा ने सी ए (CA) का फ़ाइनल एग्ज़ाम क्लीयर करके किया डासना का नाम रोशन |

गाजियाबाद के नगर पंचायत डासना की रहने वाली मुस्लिम लड़की ने सीए का फाइनल एग्जाम क्लियर करके मुस्लिम समाज का ही नहीं बल्कि पूरे जिले गाज़ियाबाद का नाम रोशन किया है आपको बतादें कि नाहिद इफ़रा हुसैन डॉक्टर मुजाहिद हुसैन की पुत्री हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत के साथ अपना लक्ष्य बनाते हुए सीए की आखिरी परीक्षा दि जिसमें उन्होंने क्लियर करते हुए पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया


नाहिद इफ़रा हुसैन ने कहा कि हमारा समाज लड़कों और लड़कियों में एक दूसरे को बांट रहा था लेकिन अब मुस्लिम समाज लड़कियों को आगे बढ़ने का मौका दे रहा है जैसे कि मेरे पिता ने मुझे बड़ी मेहनत और मशक्कत के साथ पढ़ाया जिसमें मैंने उनका मान सम्मान रखते हुए सीए की आखिरी परीक्षा भी पास करली है और मैं यही कहना चाहूंगी कि अगर लड़कियां चाहे तो वह कुछ भी कर सकती हैं बस एक बार मन बनाने की जरूरत होती है

डॉक्टर मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई ने कहा कि जैसे मेरी बिटिया नाहिद इफ़रा हुसैन ने सीए फाइनल करने के बाद जिले का नाम रोशन किया है तो वैसे ही मुस्लिम समाज की बेटियों को आगे चलकर आना चाहिए और उनके परिवार वालों को भी उन्हें सपोर्ट करना चाहिए तभी वह हमारे समाज और देश का पूरी दुनिया मे नाम रोशन करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *