गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना में 20 नवंबर को शाम 4 बजे हुई दिनदहाड़े चोरी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। एक चोर ने घर में घुसकर अलमारी से करीब 5.5 लाख रुपये के जेवरात और 1.5 लाख रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोर को सामान एक कपड़े में बांधकर ले जाते हुए देखा गया।
क्या है घटना?
पीड़ित बिलाल, पुत्र स्वर्गीय जमील, निवासी छप्पर वाली मस्जिद, डासना, ने बताया कि उनके पिता का कुछ समय पहले निधन हो गया था। घटना के दिन वे अपनी माता से मिलने के लिए कुछ दूरी पर स्थित उनके घर गए थे। उनकी माता इद्दत में बैठी थीं। जब बिलाल अपने घर लौटे, तो अलमारी टूटी हुई और अस्त-व्यस्त हालत में मिली। उसमें रखे करीब 5.5 लाख रुपये के गहने और 1.5 लाख रुपये नगद गायब थे।
सीसीटीवी में कैद चोर
पीड़ित ने तुरंत आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें एक नाबालिग चोर को घर से सामान ले जाते हुए देखा गया। घटना केवल तीन मिनट में अंजाम दी गई, जिससे आसपास के लोगों में भय का माहौल है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पीड़ित का शिकायती पत्र लेकर जांच शुरू की। एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है और चोर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीम जुट गई है। हालांकि, घटना के 5 दिन बाद भी पुलिस चोर का कोई सुराग नहीं लगा पाई है।
डरे हुए हैं लोग
इस चोरी ने डासना के निवासियों को झकझोर कर रख दिया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि जब चोर इतनी आसानी से घरों को निशाना बना सकते हैं, तो उनकी सुरक्षा खतरे में है।
संवाददाता: गाजियाबाद