गाजियाबाद (अहम सत्ता) डासना देवी मंदिर के सामने विशेष समुदाय के ईष्ट पर की गई टिप्पणी के विरोध में नारेबाजी और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में थाना वेव सिटी पुलिस ने 4 और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में अब तक कुल 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह मामला 4 अक्टूबर 2024 का है, जब डासना देवी मंदिर के सामने सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा होकर नारेबाजी करने लगी, जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। इसके बाद थाना वेव सिटी पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अभियुक्तों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की थीं।
आज, सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल इनपुट के आधार पर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। खालिद पुत्र इकबाल, निवासी मोहल्ला कुरैशियान, कस्बा डासना, थाना वेव सिटी, गाजियाबाद, जीशान पुत्र शेर मोहम्मद, निवासी दूधिया पीपल, कस्बा डासना, थाना वेव सिटी, गाजियाबाद, नाजिद पुत्र सरताज, निवासी दूधिया पीपल, कस्बा डासना, थाना वेव सिटी, गाजियाबाद, शाबाज पुत्र बाबू, निवासी उरमान कॉलोनी, कस्बा डासना, थाना वेव सिटी, गाजियाबाद
इन सभी अभियुक्तों को हिरासत में लेकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि बाकी संदिग्धों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं, और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।