379 Views
रिपोर्ट- (आरिफ कस्सार (धौलाना हापुड़)
हापुड़ जनपद में स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख अंग कहीं जाने वाली 108 और 102 की एम्बुलेंस सेवा का रविवार को एंबुलेंस कर्मियों के रूप में ईएमटी दिवस मनाया। ईएमआरआई फाउंडेशन से हुई शुरुआत में कोरोना जैसी आपदा में एम्बुलेंस कर्मचारियों का प्रमुख योगदान रहा। कोरोना काल के बाद इन एम्बुलेंस कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स के नाम से संबोधित किया गया।
एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी अब्दुल कादिर ने बताया कि कर्मचारियों के कार्यों को देखते हुए हर साल की तरह इस बार हापुड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईएमटी को फूल माला पहनाकर उनके उत्सुक कार्य को सराहा गया। दौरान हापुड़ चिकित्सा अधीक्षक दिनेश खत्री सहित एंबुलेंस कर्मी मौजूद रहे।