975 Views

रिपोर्ट- चौधरी अफ़सर (संपादक)

20 घंटे की रेस को 12 घंटे 35 मिनट में किया पूरा

गाज़ियाबाद के डासना निवासी मौहम्मद सुहैल साइकिल रेस में मुस्लिम समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। सुहैल ने 20 घंटे की रेस, 300 किलोमीटर की दूरी, केवल 12 घंटे 35 मिनट में पूरी की।

लक्ष्य रॉ रुण्डोनर संस्था द्वारा आयोजित की गई साईकल रेस प्रतियोगिता जिसमे 40 साईकल रेसर्स ने हिस्सा लिया, सुबह 5 बजे राजेश साईकल वाले इंदिरापुरम गाज़ियाबाद से रेस शुरू हुए नया बस अड्डा से होते हुए दुहाई ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए राई कट से उतरते हुए 65 किलो मीटर की साईकल रेस पूरी करते हुए रॉयल ढाबा पर रुकी फिर वहां से पानीपत के लिए रवाना हुए और 150 किलो मीटर की साईकल रेस दोपहर 12 बजे पूरी करते हुए वापस लौटी।

बॉलीवुड ढाबा पर रुकते हुए रात्रि 9 बजे इंदिरापुरम गाज़ियाबाद आकर 300 किलो मीटर रेस पूरी की।
मौहम्मद सुहैल ने 20 घंटे की रेस को 12 घंटे 35 मिनट में पूरा किया और साईकल रेस में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
लक्ष्य रॉ रुण्डोनर के संस्थापक गुरलीन कौर और कमल बिष्ठ द्वारा मैडल, न्यूट्रिशन और मिठाइयां देकर सम्मानित किया गया।

 

मौहम्मद सुहैल बचपन से साइकिल चलाने के शौकीन हैं और सुहैल का कहना है कि साइकिल सबसे अच्छी एक्सरसाइज है जिससे हमारा पूरा शरीर चुस्त फुर्त रहता है और हम निरोगी रहते हैं हम सबको चाहिए कि हम सुबह उठकर रोजाना साइकिल चलाएं, और आसपास में जो कामकाज होते है उसको साइकिल से ही पूरा करें इससे हमारा खर्चा बचेगा साथ ही प्रदूषण भी कम होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *