रिपोर्ट- चौधरी अफसर
सहारनपुर/जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ साफ-सफाई व तालाबों के सौन्दर्यकरण को लेकर बड़ी-बड़ी बात करते नजर आए हैं तो दूसरी तरफ सहारनपुर के बलियाखेड़ी ब्लाक के ग्राम शेखपुरा कदीम में तालाब डंपिंग ग्राउंड के रूप में नजर आ रहा है, देखा जा रहा है कि एक बड़ा तालाब जो डंपिंग ग्राउंड के रूप में तब्दील हो गया है और चारों तरफ पानी की निकासी ना होने की वजह से गंदगी से भरी रहता है, साथ ही कूड़ा पड़ा होने की वजह से गंदी बदबू और अन्य कई तरह की बीमारियां पनप रही है, गांव के निवासी बीमार होते हैं अस्पताल में भर्ती होते हैं, कई लोगों की तो इस कारण मृत्यु भी हो चुकी है। गांव के लोगों ने कहा कि पहले यह तालाब बहुत बड़ा था लेकिन अब तालाब बहुत छोटा हो गया है साथ ही इस तालाब में साफ सफाई ना होने की वजह से पानी की जगह दलदल नजर आती है और चारों तरफ कूड़े का अंबार नज़र आता इससे बीमारियां पनप नहीं है और हमारे गांव की जो पहचान है तालाब में गंदगी की वजह से धूमिल होती नजर आ रही है
ग्राम सचिव अजयदेव शर्मा ने कहा कि 2 दिन के अंदर इस कूड़े को हटवा दिया जाएगा और हम इस तालाब के चारों तरफ से पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण करा रहे हैं और उसके बाद इस तालाब का सौंदर्यीकरण कराएंगे और जल्द ही इस तालाब की गंदीगी ओर कूड़े से इस क्षेत्र के लोगों को निजात मिलेगी।
ग्राम प्रधान पति खुर्रम ने पूर्व प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व प्रधान ने इस तालाब की ओर कभी ध्यान नहीं दिया था और इस तालाब को कूड़े का अंबार बना दिया, लेकिन हम इस पर अब सोच विचार कर रहे हैं और जल्द ही इस तालाब का सौंदर्यकरण कराएंगे,
तालाब में जो कूड़ा पड़ा है इसको जल्द हटाया जाएगा और साथ ही तालाब के चारों और नाले का निर्माण कराया जाएगा ताकि गांव का गंदा पानी नाले में जा सके।