1,147 Views

रिपोर्ट- चौधरी अफ़सर

जनपद गाजियाबाद के रजापुर ब्लाक के ग्राम ढ़बारसी में जल जल निगम की लापरवाही नजर आईजिसमें ग्राम सचिव ने हकीम जी वाली गली मैं टाइल द्वारा रास्ता बना दिया गया था। जल निगम के अधिकारियों द्वारा रास्ते में पानी की लाइन डालने के लिए रास्ते की खुदाई करते हुए पाइप लानी तो डाली पर अधिकारी रास्ता सही करना भूल गए। अब लोगों की शिकायत है कि इस रास्ते को टूटे हुए लगभग 15 दिन से ज्यादा हो गए हैं, पाइप लाइन डालने के बाद रास्ता ऐसे ही टूटा पड़ा है हम लोग परेशान हैं रात में डर रहता है, ग्रामवासियों ने बताया कि रात में नमाज़ी नमाज़ पढ़ने मस्जिद जाते हैं तो गिरने व चोट लगने का डर रहता है पता नहीं कब ये रास्ता सही होगा

ग्राम सचिव ने बताया कि हमने यह रास्ता बनवा दिया है जल निगम के अधिकारियों ने इस रास्ते पाइप लाइन डालने के बाद सही नहीं कराया है यह जिम्मेदारी जल निगम के अधिकारियों की बनती है

जल निगम के अधिकारी जे ई ने कहा कि हम इस रास्ते की मरम्मत जल्द बनवा देंगे अब देखना यह है कब तक इस रास्ते की मरम्मत की जाती है या फिर गांव के निवासी इसी तरह परेशान रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *