अहमसत्ता/रिपोर्ट- चौधरी अफसर
गाज़ियाबाद/ जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री ने अपने विचारों को आत्मसात करते हुए ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ थीम पर प्रारंभ हो रहे ‘वृक्षारोपण जन अभियान-2023’ के अंतर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा तो वहीं देश की आज़ादी के पवन पर्व पर गाजियाबाद के डासना के खारी कुआं मोहल्ले के बच्चों द्वारा खारी कुआं पर पौधा रोपण किया गया।
मोहल्ले में रहने वाले मोहल्ला निवासियों ने बताया की यह मोहल्ला डासना का एकता और प्रेम का प्रतीक माना जाता है यह मोहल्ला डासना का सबसे बड़ा मोहल्ला है जिसमें सभी लोग प्रेम से मिल जुल कर रहते हैं और यहां पर एक ऐतिहासिक कुआं है जिसे खरी कुआं के नाम से जाना जाता है हमारे बुजुर्ग बताते थे की दूर-दूर से लोग इस कुएं को पूजने आते थे परंतु अब यहां पर पर्यावरण की कमी को देखते हुए सभी मोहल्ला वासी चाहते थे कि यहां पेड़ लगाया जाए जिसमें तय पाया गया की सभी मोहल्ला वासियों ने यह निर्णय लिया कि आज ही के दिन 15 अगस्त को हमारा देश आजाद हुआ था आज ही हम अपने मोहल्ले में पेड़ लगाएंगे। सबने मिलकर पेड़ लगाने में सहयोग किया, पेड़ लगा दिया गया है सभी खुशी खुशी सेल्फी भी ले रहे हैं।