917 Views

रिपोर्ट- चौधरी अफसर
गाजियाबाद- (अहमसत्ता) गाजियाबाद क्षेत्र में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी अपने दमखम के साथ मजबूती से पहले चुनाव में भी आगे थी और इस बार भी अपने दमखम के साथ और अपनी टीम के साथ नजर आ रही है आपको जानकारी देते हुए बता दे कि लोहिया वाहिनी अध्यक्ष असलम कुरैशी एक समाजसेवी के रूप में भी जाने जाते हैं और हमेशा से समाजवादी नीति के साथ राजनीति करते हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना आदर्श मानते हैं। असलम कुरेशी जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी व उनकी टीम मजबूती के साथ मैदान में नजर आ रही है।


समाजवादी पार्टी कार्यालय पर फैसल हुसैन जिला अध्यक्ष, वीरेंद्र यादव महानगर अध्यक्ष, संतोष यादव ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में असलम कुरैशी जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी द्वारा अपनी कमेटी की घोषणा की जिसमें नरेश कुमार (महासचिव), इमरान रिजवान (वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सोशल मिडिया प्रभारी) हाजी नसीर अंसारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत जाटव उपाध्यक्ष मोहिद्दीन शफी उपाध्यक्ष प्रशांत शर्मा उपाध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता गाजियाबाद मोहम्मद शाहिद कोष अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह कम सचिव नियाज अहमद सचिव सौरभ चौधरी सचिव सोनू काजानिया सचिव अंकुर श्रीवास्तव सचिव महेंद्र चौधरी सचिव सलमान मेवाती सचिवसुधीर वाल्मीकि सचिव राजू नेता सचिन सुनील पाल सचिव समीउल्लाह चौधरी सचिकपिल यादव मोहित यादव मुखिया आसिफ सलमानी दानिश त्यागी शुभम त्यागी पर विजय आलम सलमान से भी अजय कुमार मीडिया प्रभारी हाजी नासिर अंसारी वरिष्ठ उपाध्यक्षप्रशांत गुर्जर उपाध्यक्ष तरुण जाटवउपाध्यक्ष मोहिउद्दीन शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद कोषाध्यक्ष को पदाधिकारी बनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *