551 Views

रिपोर्ट- आरिफ चौधरी

गाजियाबाद- (अहमसत्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अप्रैल को गाजियाबाद आएंगे। अतुल गर्ग भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में PM मोदी जनता से वोट की अपील करंगे। भाजपा का स्थापना दिवस भी छह अप्रैल को है। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री का रोड शो छह अप्रैल को तय हो गया है। कार्यक्रम की सूचना के बाद भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि रोड शो के लिए रूट का चयन पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर सोमवार को कर लिया जाएगा। अंबेडकर रोड पर शो की संभावना सबसे अधिक है। उन्होंने बताया कि रोड शो शाम को रखने पर विचार चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 10 साल में पांच बार गाजियाबाद आ चुके हैं। पिछले साल भी 20 अक्तूबर को वह नमो भारत रैपिड रेल का लोकार्पण करने साहिबाबाद आए थे। इसके पहले वह भी 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान कमला नेहरू नगर स्थित मैदान में जनसभा को संबाेधित किया था। शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन का लोकार्पण करने भी आए थे। 2014 में इंदिरापुरम उन्होंने पहली जनसभा की थी।

गाजियाबाद में कितने घंटे रहेंगे,और उनका रोड शो कितने बजे कहां से कहां तक होगा, इसका रूट चार्ट अभी फाइनल नहीं हुआ है. इसे लेकर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. इससे पहले अतुल गर्ग तीन अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले घंटाघर रामलीला मैदान में नामांकन सभा आयोजित होगी. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सतपाल महाराज, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशौदिया शामिल होंगे. तीन अप्रैल को सुबह दस बजे रामलीला मैदान घंटाघर में इन नेताओं का संबोधन होगा. इसके बाद भाजपा प्रत्याशी कुछ कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए जिला मुख्यालय रवाना होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *