रिपोर्ट- चौधरी अफसर
गाजियाबाद (अहम सत्ता) प्रेमिका को प्रेमी से प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमीका ने जहर खाकर गवाई जान। मामला गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र ग्राम चितौरा का है जहां पर भावना ने अपने प्रेमी शौकिंदर के घर पहुंच कर जहर खा लिया और उसकी मेरठ के अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
भावना पुत्री अशोक कुमार उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम नगरिया जिला सिरसा हरियाणा से अपने मामा के घर थाना मसुरी ग्राम चितोड़ा में बचपन से रह रही थी। बी एस सी पहले वर्ष की छात्रा थी जिसका शौकिंद्र पुत्र पप्पू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था आज शौकिद्र s/o पप्पू की सगाई ग्राम नूरपुर घर पर हो रही थी भावना उपरोक्त ने शौकींद्र के घर पर जाकर जहर खा लिया था। जिसे बेहोसी की हालत में जीवन हॉस्पिटल मोदीनगर में भर्ती कराया गया था जहा से उसे सुभार्थी मेडिकल इंस्टीट्यूट मेरठ के लिए रेफर किया गया था। जहां उसकी इलाज इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।