100 Views
रिपोर्ट चौधरी अफसर
गाजियाबाद (अहम सत्ता) पेड़ से आम तोड़ना बच्ची के लिए भारी पड़ गया, बगीचे का मालिक आम तोड़ने की शिकायत करने पहुंचा तो बच्ची ने घर वालों के डर से बिल्डिंग के आठ माला से छलांग लगा कर जान दे डाली। मामला गाजियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र के एल आई जी बिल्डिंग सेक्टर 5 का है जहां 10 वर्षीय वासु पुत्री रंजीत किराए पर रहते हैं। वासु के पिता पेंटर जा कार्य करते हैं तो आज लगभग दोपहर में ही पड़ोस के एक बगीचे में जाकर वासु ने कुछ आम तोड़ लिए जिसकी शिकायत बगीचे का मालिक वासु के घर शिकायत करने पहुंचा तो वासु ने सुन लिया और घरवालों के डर से बिल्डिंग के 8 वें माले से छलांग लगा दी। जिसको पास के ही इंडो जर्मन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।