रिपोर्ट- चौधरी अफसर
गाजियाबाद (अहम सत्ता) आज दिनांक 2 जून 2024 को भारतीय किसान यूनियन ऑल इंडिया की एक मीटिंग का आयोजन कस्बा मसूरी जिला गाजियाबाद में किया गया जिसमें भारतीय किसान यूनियन ऑल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर आबिद अली एड. जी एवम प्रदेश अध्यक्ष बबलू यादव जी मुख्य अतिथि रहे । जिसमें मौ.अफसर अली प्रधान जी को जिला अध्यक्ष गाजियाबाद और डॉक्टर अबरार जिला अध्यक्ष हापुड़ को नियुक्ति पत्र देकर नियुक्त किया गया।
और अनेक कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी और प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें बदरूल दूजा (चीनी) राष्ट्रीय सचिव, महिला जिला अध्यक्ष अंशु चौधरी जमील भाई (वैर), मंजूर भाटी, इरफान भाई कावंरा, साबू भाई कांवरा, नदीम भाई, एड. मारूफ, खुर्रम चौधरी, मौ. साबिर एडवोकेट हाजी जमील हाजी मनसूर अलिशर नफीस अकरम ताज मो गाजियाबाद आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।