209 Views
रिपोर्ट-आरिफ कस्सार
धौलाना-(अहमसत्ता) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जन्म जात दोष जागरूकता अभियान का शुभारंभ धौलाना सीएचसी प्रभारी डॉ चंद्र मोहन द्वारा किया गया। इस अभियान में आरबीएसके की टीम द्वारा जन्म जात दोष अभियान में आशा,संगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर जन्म जात दोष अभियान चलाया गया। जिसके लिए धौलाना में एक जागरूकता रैली निकाल कर सभी ग्राम वासियों को जन्म जात दोष के मरीजों को पहचानने के लिए जागरूक किया गया।
ओर अगर कोई भी जन्म जात दोष का मरीज दिखाई दे या जानकारी मिले तो धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरबीएसके की टीम को सूचना दें जिसे समय रहते बच्चे का इलाज किया जा सके। इस दौरान डॉ शादाब,डॉ गौरव यादव, निसार अहमद, डॉ प्रीति शर्मा, डॉ मीनाक्षी राय, हेमलता आदि ने जागरूकता अभियान में प्रतिभा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *