137 Views
रिपोर्ट-आरिफ कस्सार
धौलाना- (अहमसत्ता) अनवर भाई जूस वालों के निवास पर रोजा इफ्तार का आयोजन क्या गया। धौलाना में हर रोज किसी न किसी के द्वारा सामूहिक पार्टी का आयोजन किया जा रहा। अनवर भाई के निवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन द्वारा किया गया। उनके निवास पर सैकड़ों लोगों ने एक साथ रोजा खोला। रोज इफ्तार के दौरान विश्व शांति अमन चैन व आपसी भाईचारे के लिए दुआ की गई।माहे रमजान के दूसरे असरे में जहां इबादतों की झड़ी लगी है वहीं ईद की तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं। इफ्तार पार्टी में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।