मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 से 31 मार्च तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 शहरों में प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।
गाजियाबाद (अहम सत्ता ) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव कैंपेन का आगाज BJP प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों से करने जा रही है। इसकी शुरुआत 27 मार्च से होगी। CM योगी आदित्यनाथ 27 मार्च को मथुरा, गाजियाबाद और मेरठ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।
गाजियाबाद के BJP महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया,
नेहरू नगर स्थित दीनदयाल ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन 27 मार्च को होगा इसमें महानगर क्षेत्र के डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, साहित्यकार , उद्यमियों समेत करीब 1500 लोग शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 2:30 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे| यहां से वह सड़क मार्ग से दीनदयाल ऑडिटोरियम मैं पहुंचेंगे| यहां पर वह बीजेपी संगठन के 20 मंडलों से पहुंचेंगे प्रबुद्ध वर्ग से रूबरू होंगे| लखनऊ मुख्यालय से कार्यक्रम प्राप्त होते ही गाजियाबाद महानगर के कार्यकर्ता इस सम्मेलन की तैयारी में जुट गए|
इसी तरह के प्रबुद्ध सम्मेलन 28 मार्च को बिजनौर, मुरादाबाद व अमरोहा, 29 मार्च को शामली, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर 30 मार्च को बागपत, बुलंदशहर व गौतमबुद्ध नगर, 31 मार्च को बरेली, रामपुर और पीलीभीत में आयोजित आयोजित होंगे इन सभी इन सभी सम्मेलनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे |