रिपोर्ट- आरिफ कस्सार
धौलाना (अहम सत्ता) धौलाना ब्लॉक के गांव दहपा में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील त्यागी के दिशा निर्देश में चिकित्सकों की टीम ने गांव में कैंप लगाकर लोगों की जांच की। साथी निशुल्क दवाइयां का वितरण भी किया गया। धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर चंद्र मोहन ने कैंप का निरीक्षण कर ग्राम प्रधान को गांव के तालाब में नियमित दवाई का छिड़काव कराने के निर्देश दिए।गांव दहपा में मंगलवार को कैंप लगाकर लोगों की जांच कर दवाई दी। चिकित्सकों की टीम ने लोगों के खून की जांच के लिए सैंपल लिए।धौलाना सीएचसी प्रभारी डॉ चंद्र मोहन ने बताया गांव में लगातार कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
इस समय में जो बीमारियां फैली हैं वह गंदगी और मच्छरों की वजह से हैं। लोगों को खुद चाहिए कि वे अपने आस-पास सफाई रखें। स्वच्छ और ताजा पानी पीएं। दिन और रात में मच्छरदानी का प्रयोग करें। बीमार होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल जाकर जांच कराएं।