974 Views
अहमसत्ता
रिपोर्ट- चौधरी अफसर
गाज़ियाबाद/ जनपद गाज़ियाबाद के थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा चेंकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जिला बदर अपराधी इदरीश पुत्र अकबर उर्फ बिल्ली निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को उसके घर ग्राम नाहल से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम बैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त इदरीश के विरुद्ध जनपद गाजियाबाद में हत्या, अवैध असलाह रखने , गैंगस्टर व आचार संहिता उल्लंघन का एक-एक अभियोग तथा गुण्डा अधिनियम का एक अभियोग पंजीकृत है
