552 Views

मोदीनगर तहसील के भ्रष्ट सिस्टम ने ली बुजुर्ग किसान की जान

रिपोर्ट- चौधरी अफ़सर
गाजियाबाद के मोदीनगर संपूर्ण समाधान दिवस पर सुशील कुमार नामक किसान अपनी फरियाद लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी के सामने पहुंचा था। जहां उसने उपजिलाधिकारी को बताया कि उसकी भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है जिसकी वजह से उसके कृषि भूमि कम हो गई है अतः लेखपाल को मौके पर भेज कर उसकी जमीन की नपाई कराई जाए लेकिन उसकी समस्या का समाधान ना होने पर किसान को ये बात नागवार गुजरी तो उसने अपने हाथ की कलाई काट ली जिसके बाद आनन-फानन में अधिकारियों ने किसान को इलाज के लिए स्थानिय अस्पताल में भर्ती कराया, इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई मृतक किसान सुशील ने मरने से पहले बताया था कि वह काफी समय से तहसील के चक्कर काट रहा है। लेकिन लेखपाल राजन प्रियदर्शी ने आर्थिक लाभ के चलते बार-बार गलत रिपोर्ट लगाकर भेजी थी जिसकी वजह से उसे न्याय नहीं मिल पाया मृतक सुशील कुमार मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और उसने मुरादनगर के डिंडोली ग्राम में कृषि भूमि ली हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *