557 Views
रिपोर्ट- चौधरी अफसर
गाजियाबाद (अहमसत्ता) रमजान के पावन पर्व को लेकर बीसवें रोेजे को गाजियाबाद के डासना देव हाइट सोसाइटी में हिंदू मुस्लिम भाईचारे को लेकर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सोसाइटी के सभी मुस्लिम साथियों के साथ हिंदू भाइयों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। और सोसाइटी के ही एक हाल में प्रोग्राम को आयोजित किया गया।
जिसमें सभी प्रकार के फल और खाने के व्यंजन दस्तरखान पर सजाए गए। साथ ही सभी ने खुदा से दुनिया में अमन चैन और हिंदू मुस्लिम भाईचारा के लिए दुआ की।