226 Views
रिपोर्ट- चौधरी अफसर
गाजियाबाद (अहम सत्ता) जमीयत हिमायतुल इस्लाम संस्था ने साजिद खान को अपने सामाजिक कार्यों के लिए गाजियाबाद से जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। आपको बता दें कि जमीयत हिमायतुल इस्लाम संस्था लगातार गरीबों और मजलूमों के लिए मदद करती आ रही है तो इसी क्रम में साजिद खान की ईमानदारी और मेहनत को देखते हुए गाजियाबाद से जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है और संस्था उम्मीद करती है कि साजिद खान संस्था के उद्देश्य और कार्यों के लिए खरे उतरेंगे।