गाज़ियाबाद के डासना में कलयुगी पिता ने गला घोंटकर की तलाकशुदा पुत्री की हत्या
रिपोर्ट- चौधरी अफ़सर
गाज़ियाबाद। गाजियाबाद कमिश्नरेट के थाना वेव सिटी अन्तर्गत कस्बा डासना में एक कलयुगी पिता पुत्री की तकरार के बाद पिता ने अपनी तलाकशुदा पुत्री का गला घोंट कर हत्या कर दी। डासना के वार्ड 6 के मोहल्ला किलावाला निवासी अहमद अली की पुत्री रुखसार का विवाह 8 वर्ष पूर्व पास ही के ग्राम कल्लुगढ़ी में हुई था। बीती 12 जुलाई को कोर्ट के आदेश पर पति ने उसे तलाक दे दी थी। शादी के 8 साल में रुखसार का कोई संतान भी नहीं हुई। कोर्ट से तलाक के बाद रुखसार अपने पिता के घर पर इद्दत कर रही थी। आरोप है कि रुखसार ससुराल में भी फोन पर किसी से बात करती थी। इसी बीच वह पिता के घर पर भी किसी से फोन पर बात करती थी। रविवार की सुबह वह किसी से फोन पर बात कर रही थी। इस बीच पिता पुत्री की तकरार बढ़ गई। लगभग 4 बजे गुस्से में आकर पिता ने रुखसार की चुन्नी से ही उसका गला घोंट दिया। रुखसार का गला घोंट कर आरोपित पिता मौके से फरार हो गया। अहमद अली के पुत्र अमजद अली ने अपने पिता के खिलाफ थाना वेव सिटी में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। वही एसीपी वेव सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया है और हत्या रोपी को जल्द जेल भेज दिया जाएगा।