364 Views

रिपोर्ट- तरीकत चौधरी

गाजियाबाद- (अहमसत्ता) थाना मसूरी पर श्री पुनित पुत्र स्व. श्री अर्जुन सिंह निवासी इन्द्रगढ़ी थाना मसूरी गाजियाबाद ने तहरीरी सूचना दी कि मैं व मेरे चाचा अशोक कुमार पुत्र स्व. रिछपाल सिंह अपनी दुकान पर खडे थे जोकि B- Block प्रजापित मर्किट गोविन्दपुरम में है तभी L.G शोरूम की तरफ से मोटरसाईकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा सीधे गोलियां बरसानी शुरु कर दीं जिसमें से 2 गोलियां मेरे चाचा जी की लग गई और वो वही गिर गये। तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना का सफल अनावरण करते हुये ईदगाह कट सी ब्लॉक गोविन्दपुरम के पास से अभियुक्तगण को समय करीब 14.15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त पिस्टल, पल्सर मोटर साईकिल एवं घटना के समय पहने हुए कपडे बरामद हुए है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *