1,641 Views

रिपोर्ट- चौधरी अफसर

पुलिस विभाग में शोक की लहर,

गाजियाबाद (अहमसत्ता) वेव सिटी थाना क्षेत्र डासना पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। आपको बतादें की कांस्टेबल की मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं परिजनों में भी हाहाकार मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को सूचित किया है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री कृपाल सिंह निवासी जहांगीराबाद बुलंदशहर 1995 बैच में पुलिस भर्ती बोर्ड से भर्ती हुए थे और वेवसिटी थाना बनने के बाद करीब एक साल से वेव सिटी थाने में तैनात थे। वेव सिटी थाना क्षेत्र की डासना पुलिस चौकी पर तैनात होने के कारण रात को पुलिस टीम के साथ चेकिंग से आये थे। इसी बीच अचानक से सीने में दर्द की शिकायत पर उन्होंने अन्य पुलिस कर्मचारियों को जानकारी दी और उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसीपी पूनम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे 50 वर्षीय हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय कृपाल सिंह निवासी बुलंदशहर वेवसिटी थाने में तैनात थे और उन्हें हार्ट अटैक के कारण मौत होना पाया गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गया हैं। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके परिवार में दो भाई राजू और हरेंद्र हैं और उनके एक बेटा विवेक यादव और एक बेटी डोली यादव वहीं उनकी पत्नी 46 वर्षीय से ममता बुलंदशहर में ही रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *