256 Views

रिपोर्ट- चौधरी अफसर

गाजियाबाद (अहम सत्ता) आज राष्ट्रीय जनशक्ति संगठन की जनपद गाजियाबाद इकाई के अध्यक्ष श्री राजा दीवान ने जनपद गाजियाबाद में भव्य पौधा रोपण का कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री संदीप प्रधान (राष्ट्रीय अध्यक्ष), श्री राजीव कुमार व प्रोफेसर योगेश शर्मा (राष्ट्रीय महामंत्री) तथा श्री महावीर आर्य (राष्ट्रीय संरक्षक) उपस्थित रहे।

पौधारोपण कार्यक्रम में आम, नींबू, लीची, चीकू, अमरूद व अन्य फलदार पौधों का रोपण किया गया। विशेष तकनीक से बने पौधों पर पहले से फल लगा होना दर्शनीय था। सभी पदाधिकारी ने एक-एक पौधा गोद लेने और उसकी परवरिश करने का जिम्मा लिया। जनपद के अध्यक्ष श्री राजा दीवान व कार्यकर्ताओं ने तय किया कि ऐसा प्रकृति संरक्षण का कार्यक्रम जनपद के प्रत्येक ग्राम व कालोनियों में चलाया जाएगा। कार्यक्रम में नौशाद चौधरी, कुंवर आरिफ, हाफिज रिजवान, साबिर सैफी, मतीन चौधरी, इसरार चौधरी, मलवा साहब, एडवोकेट अदीब चौधरी, सबील चौधरी के अतिरिक्त जनपद के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंधुओ ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *