रिपोर्ट- अदनान चौधरी
नियमित रूप से बच्चों को विद्यालय भेजने का किया आहवान
गाजियाबाद जिले के ग्राम रसूलपुर सिकरोड़ा मैं नये शिक्षा सत्र के तहत स्कूल चलो अभियान की शुरूआत तेलियानी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर सिकरोड़ा से की गई।
मुकम्मिल अली एडवोकेट एवं ग्राम पंचायत सदस्य ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तत्पश्चात रैली ने गांव में भ्रमण कर शिक्षा की अलख जगाने का काम किया। आहवान किया गया कि नियमित रूप से बच्चों को विद्यालय भेजें।
ग्राम प्रधान ने रैली को रवाना करते हुए बताया कि पहली तारीख को ही सभी बच्चों को किताबें उपलब्ध हो गई हैं। प्राथमिक विद्यालय ज्यादा छात्र संख्या वाला विद्यालय है। इसलिए बच्चांे को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। उन्होने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इसलिए बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से अवश्य जोड़ा जाये। शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा और वह देश, प्रदेश के साथ-साथ जिले व अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर लुकमान मास्टर जी रिजवान मास्टर जी संदीप कुमार मास्टर जी, मौजूद रहें